All News

image
असाटी महिला समिति (गोंदिया) द्वारा हल्दी कुमकुम कार्यक्रम आयोजित किया गया।
  • महाराष्ट्र में वर्षों से चली आ रही हल्दी कुमकुम की परंपरा को सुचारू रखते हुए आज दिनांक 26 जनवरी 2022 को असाटी महिला समिति गोंदिया के तत्वावधान में हल्दी कुमकुम एवं वान का कार्यक्रम होटल सरदारजी में आयोजित किया गया।

    कार्यक्रम में समाज की सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

    महाराष्ट्रीयन परिवेश एवं परिधान मे संवर कर सभी महिलाएं कार्यक्रम मे उपस्थित हुई. सभी ने सुंदर-सुंदर उखाणे बोले।

    इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया
    कार्यक्रम में सभी के लिए स्वल्पाहार का आयोजन किया गया था।

    विगत कई वर्षो से असाटी महिला समिति गोंदिया परंपरागत तरीके से इस कार्यक्रम का आयोजन करते आ रही है और आज भी  हर्षोल्लास के साथ यह  कार्यक्रम  संपन्न हुआ ।



  • असाटी महिला समिति गोंदिया - 26 January'2022
image
असाटी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के संबंध में आयोग को ज्ञापन सौंपा
  • दमोह।असाटी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के संबंध में गौरीशंकर विसेन मप्र शासन पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष (केबीनेट मंत्री दर्जा), विधायक एवं सदस्य (राज्यमंत्री दर्जा) प्रदीप पटेल, पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग सदस्य एवं विधायक (राज्य मंत्री दर्जा) कृष्णा गौर को आलोक असाटी अध्यक्ष, असाटी समाज दमोह के नेतृत्व में मंगलवार सुबह ज्ञापन सौंपा गया. इस अवसर पर पूर्व नपा अध्यक्ष मालती असाटी, मुरारी असाटी, कंछेदी लाल असाटी, अंजनी असाटी, सतीश दलाल,विनय असाटी दो भाई, राजकुमार असाटी, शैलेंद्र कुमार असाटी, राजेंद्र कुमार असाटी, सतीश असाटी,कमलेश असाटी, वीरेंद्र असाटी, अजय असाटी, मुकेश असाटी, विनय असाटी पत्रकार और भी असाटी समाज ने एकत्रित होकर सर्किट हाउस दमोह पहुंच कर ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पिछड़ी जाति ओबीसी संशोधन बिल पारित किया गया है। उक्त संशोधन को राज्य सरकारों को अधिकृत किया गया है कि पिछड़ी जातियों एवं जनसंख्या के आधार पर ओबीसी में शामिल करेंगे. असाटी समाज बुंदेलखंड क्षेत्र के दमोह, छतरपुर,टीकमगढ़, जबलपुर जिलों के कुछ अंचलों में तथा बालाघाट जिले के समीपी क्षेत्रों तक सीमित है। समाज का एक बड़ा वर्ग मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित है तथा समाज आर्थिक एवं शैक्षणिक दृष्टि से अधिक पिछड़ा हुआ है। रोजगार के अवसर आर्थिक अभाव के कारण उपलब्ध नहीं है, युवा पीढ़ी आर्थिक अभाव के कारण शिक्षा में प्रवीणता हासिल करने के लिए आवश्यक शिक्षा के संसाधन प्राप्त करने में असमर्थ हैं। इस कारण प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता नहीं मिल पाती परिणामस्वरूप युवा पीढ़ी में अवसाद उत्पन्न होता है। उन्हें अपना भविष्य सुरक्षित प्रतीत होता है, अध्यक्ष श्री विसेन से आग्रह करते हुए कहा कि असाटी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की कृपा करें। ताकि समाज योग्य युवा पीढ़ी को देश एवं प्रदेश सेवा के लिए अन्य वर्गों के समकक्ष उचित अवसर प्राप्त हो सके एवं समाज को मजबूती मिल सके। असाटी समाज को आशा है कि पिछड़ा वर्ग में समाज को शामिल करके न्याय प्रदान किया जाएगा.



  • नवभारत, ब्यूरो प्रमुख-विनय असाटी (दमोह) - 18 January'2022
image
बालाघाट महिला समिति द्वारा मकर संक्रांति पर हल्दी कुंकुम का आयोजन
  • मकर संक्रांति के अवसर पर महिला समिति बालाघाट द्वारा दिनांक १६ /१/२०२२ दिन रविवार को हल्दी कुंकुम् का आयोजन  किया गया।

    आयोजन में समाज की महिलाएं महाराष्ट्रीयन थीम मे तैयार हुई थी।सभी ने स्वल्पाहार के साथ गेम्स का आनंद लिया।

     



  • असाटी वैश्य विकास महिला समिति बालाघाट - 17 January'2022
image
सागर असाटी समाज के नवीन पदाधिकारी समिति का गठन
  • सागर आज दिनाँक 16/1/22 को इस्कॉनसागर में असाटी समाज समिति की बैठक संपन्न हुई । समाज के उपस्थित समाज बंधुओ ने नवीन समिति का गठन किया गया । सागर असाटी समाज के नवीन पदाधिकारी निम्न है
    अध्यक्ष -- डा श्याम मोहन असाटी
    उपाध्यक्ष -- श्री आर एस नायक
    कोषाध्यक्ष -- श्री अनूप कुमार असाटी
    सचिव --- अरविंद असाटी (बाहुवली कालोनी)
    प्रचार सचिव --- डा विवेक असाटी 
    सभी पदाधिकारी का निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ ।
    नवीन समिति को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई.....



  • डॉ श्याम मोहन असाटी (सागर) - 16 January'2022