वर्तमान परिवेश में महासभा की प्रथम ऑनलाइन बैठक दिनाँक 12/07/2020 दिन रविवार को सम्पन्न हुई।इस बैठक में मुख्य सरंक्षक एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी सम्मलित हुऐ थे।
बैठक में जिन मुख्य विषयों पर चर्चा की गई है वे निम्मानुसार है।
1 - वर्तमान महासभा का कार्यकाल 6 माह बढ़ाने हेतु प्रस्ताव रखा गया था जिसे सभी पदाधिकारियों ने सहमति प्रदान की।
2 - महासभा का आय-व्यय सत्र 2019-20 का कोषाध्यक्ष जी द्रारा प्रस्तुत किया गया। जिसे शीध्र ही कोषाध्यक्ष महोदय द्रारा आपके समक्ष रखा जावेगा।
3 - अविवाहित युवकयुवती ऑनलाइन परिचय सम्मेलन कीरूपरेखा गोंदिया क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक द्रारा प्रस्तुत की गई। यह रूपरेखा आपके समक्ष शीध्र ही संयोजक महोदय द्रारा रखी जावेगी।
बैठक के अंत मे महासभा के मार्गदर्शक श्री आर आर असाटी जी धर्मपत्नी एवं समाज के उन सभी समाज बन्धु जो देवलोकगमन किये है उन्हें पुष्पांजलि अर्पण के साथ बैठक का समापन किया।
आदरणीय समाज बन्धु, मातृशक्ति एवं युवा साथियों
जैसा कि आप सभी को विदित है कि वर्तमान महासभा का गठन 5वर्षो के लिये हुआ था।लेकिन महासभा की संविधान संशोधन समिति धारा ग्यारह के तहत 3 वर्ष कर दिया था। उसी धारा के तहत महासभा चुनाव 3वर्ष में ही करना चाह रही है। उसी के अनुरूप वर्तमान महासभा का कार्यकाल अगस्त में पूर्ण हो रहा है।
लेकिन आज के परिवेश में केरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण महासभा का पुनगर्ठन संभव नही हो पा रहा है।
इसलिए वर्तमान महासभा ने गठन की प्रकिया (धारा14 के अन्तर्गत) 6 माह आगे बढ़ाने का अनुमोदन किया है।जिसमे आप सभी की सहमति अति आवश्यक है। जिससे यह प्रस्ताव विधिवत रूप से पारित किया जा सके।
आप सभी से अनुरोध है कि इस प्रस्ताव पर अपनी अपनी राय अवश्य व्यक्त करें।
जय असाटी समाज
श्री नंदकिशोर असाटी (वटवार वलदेवगढ वाले) के सुपुत्र आनंद असाटी ने कक्षा दसवीं में 96.5% अंक प्राप्त करके शहर व समाज का नाम रोशन किया हैं मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ॥
स्व. खूब चन्द असाटी की सुपौ, दिनेश कुमार असाटी तेजगढवालो की पुत्री कुमकुम असाटी ने मप्र बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 93.5% से पास करी है। उन्होंने अपने परिवार का नाम रोशन किया है।
चांगोटोला निवासी श्री राकेश असाटी जी (पूर्व अध्यक्ष,लामता समिति) के सुपुत्र श्री कलश असाटी ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 98% अंक प्राप्त कर अपने परिवार एवम समाज को गौरवान्वित किया है।